1) घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए |
2) होली की अग्नि के 3/5/7/11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए, इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, कष्ट दूर होते हैं |
3) होली दहन के समय ७ गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें, प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र दहन में डाल दें |
4) गोमती चक्र को होली के दिन थोड़ा सिंदूर लगाकर शत्रु का नाम उच्चारण करते हुए जलती हुई होली में फेंक दें, आपका शत्रु भी मित्र बन जाएगा |
5) होलिका की राख को घर लाएं और हर कोने में उसके अंश को रखें, ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर होता है |